जयपुर/ राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना 3 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर स्थापित 36 मतगणना केदो पर सवेरे 8:00 बजे से पोस्टल बैलट की गणना के साथ होगी और पहले रुझान सवेरे 9:30 बजे तक आएगा।
मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए यह जानकारी देते हुए
बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए 25 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसम्बर को मतगणना समस्त जिला मुख्यालयों में स्थापित 36 मतगणना केन्द्रों में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceorajasthan.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
गुप्ता ने बताया की सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्यालयों सहित 36 स्थल पर होगी मतगणना के लिए
1129 ARO लगाए गए हैऔर हर विस क्षेत्र में कम से कम 5 एआरओ लगाए गए है । अधिकतम 24 काउंटिंग टेबल होती हैं तथा इसी आधार पर कुल 2524 टेबल होंगी। पोस्टल बैलेट की गणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी । मीडिया सेंटर पर स्क्रीन लगाई जाएंगी ।
होम वोटिंग का विकल्प 63000 ने लिया था । प्रदेश में कुल 434614 पोस्टल बैलेट को संबंधित जिले में पहुंच गए और सर्विस वोटर 93000 में से 23000 ने ले लिया ।