भीलवाड़ा/ हिंदू धर्म और संस्कृति के अनुसार कल से ही 1 माह तक मांगलिक कार्यों और शादियों पर रोग लग जाएगी जिसे मलमास और खरमास भी कहते हैं।
भारतीय हिंदू संस्कृति और धर्म के अनुसार कल 16 दिसंबर से ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में गोचर करने वाले हैं सूर्य के धनु राशि में जाते ही खरमास अर्थात मलमास लग जाएगा तो आगामी 1 माह तक तथा 14 जनवरी तक रहेगा।
कार्रवाई के ज्योतिष पंडित डॉक्टर गोपाल उपाध्याय के अनुसार खरमास के दौरान शादी विवाह सगाई मुंडन गृह प्रवेश या गृह निर्माण जैसे शुभ कार्य नहीं होते हैं और खरमास खत्म होने के बाद 17 जनवरी 2023 से लेकर 14 मार्च 2023 तक शादी विवाह के मुहूर्त काशी हैं।
इस दौरान करीब 28 औरत शादियों के हैं और इसके बाद 15 मार्च 2023 सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे और खरमास फिर से लग जाएगा धनु और मीन दोनों गुरुदेव बृहस्पति की राशि हैं ।
इन दोनों ही राशियों में जाकर सूर्य कमजोर पड़ जाते हैं खरमास समाप्त होने के बाद शादियों के कब-कब मुहूर्त है जो इस प्रकार है।
जनवरी 2023 — 17 जनवरी 18, 19 ,25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी
फरवरी 2023- 1 फरवरी 6,7,8,9,10,13,15,22,23,27 और 28 फरवरी
मार्च 2023- 1 मार्च 5 ,6 ,7 ,8,9, 11 और 14 मार्च