भीलवाड़ा/ जिले की 7 विधानसभाओ में 18 लाख 50 हजार 525 मतदाता आज 61 उम्मीदवारों का भाग्य ऐज मत पेटियो मे बंद हो गया जो अब 3 दिसंबर को खुलेगा तब तस्वीर साफ होगी कि कौन सत्ता के गलियारे तक पहुंचेगी और किसके चेहरे खिलेंगे तथा किसके चेहरे मुरझाऐंगे लेकिन तब तक सब की धड़कन धड़कती रहेगी आज जिले में हुए मतदान का प्रतिशत लगभग 70 प्रतिशत रहा।। वास्तविक मतदान का प्रतिशत खबर लिखे जाने तक मांडल और जहाजपुर में कुछ मतदान केदो पर मतदान चलने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।।
जिले में कुल 1898 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिनमें से 508 बूथ संवेदनशील है और 51 बूथों पर वीडियोग्राफी करवाई गई।
जिले की सभी सातों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण हो चूकी है । भीलवाड़ा में 2 लाख 79 हजार, आसींद में 2 लाख 96 हजार, शाहपुरा में 2 लाख 52 हजार, जहाजपुर में 2 लाख 47 हजार, मांडल में 2 लाख 71 हजार, मांडलगढ़ में 2 लाख 38 हजार और सहा़ड़ा में 2 लाख 54 हजार मतदाताओ ने मतदान किया ।
वर्तमान जमीनी हालात की बात करें तो भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से चार में त्रिकोणीय संघर्ष के हालात हैं। तीन सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। भीलवाड़ा में विचार परिवार से जुड़े निर्दलीय अशोक कोठारी, शाहपुरा में भाजपा बागी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, आसींद में भाजपा बागी धनराज गुर्जर आरएलपी से चुनाव लड़ते हुए व सहाड़ा में आरएलपी के बद्रीलाल जाट त्रिकोणीय बना रहे हैं। मांडल, मांडलगढ़ व जहाजपुर में भाजपा-कांग्रेस ही टक्कर में हैं।
राजस्थान में नई सरकार चुन्नी के लिए आज हुए लोकतंत्र के उत्सव मतदान के प्रति शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा रुझान देखा गया मतदान के प्रति जहां पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में अच्छा खासा उत्साह नजर आया तो वही दूसरी ओर महिलाओं ने भी मतदान मैं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई । जिले की सभी साथ विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस सहित क्षेत्रीय और निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का दरवाजा आज मत पेटियों में बंद हो गया जो अब 3 दिसंबर को खुलेगा तस्वीर साफ होगी कि कौन सट्टा की गलियांरे तक पहुंचेगा और किसके चेहरे खेलेंगे और किसके चेहरे मर जाएंगे । तब तक सबकी धड़कन धड़कते रहेगी आज हुए मतदान में 5 बजे तक भीलवाड़ा जिले में कुल 68.39 प्रतिशत मतदान हुआ इसमें सर्वाधिक मतदान मांडल मे 72.65% मे हुआ सबसे कम सहाडा मे 66.24 हुआ।
भीलवाड़ा मैं सभी सात विधानसभा सीटों की सांय 5 बजे तक मतदान की स्थिति थी
आसींद में – 67.38%
मांडल में – 72.65%
सहाड़ा में – 66.24%
भीलवाड़ा – 62.26
शाहपुरा – 66.39%
जहाजपुर – 71.27%
मांडलगढ़ – 72.19%
कुल जिले में -68.39%
एक अनुमान के अनुसार मतदान प्रक्रिया 6:00 बजे समाप्त होने के बाद खबर लिखे जाने तक मांडल और जहाजपुर के कुछ विधानसभा क्षेत्र में मतगणना होने से वास्तविक आंकड़े तो सरकारी तौर पर अधिकृत रूप से नहीं आए परंतु 5:00 बजे तक के आंकड़ों के आधार पर एक अनुमान के अनुसार आसींद में करीब 70 मंडल में 75 सहाडा में 70 भीलवाड़ा में 67 शाहपुरा में 70 जहाझपुर में 75 मांडलगढ़ में 75 प्रतिशत( यह आंकडे लगभग व अनुमानित है) मतदान होने का अनुमान है और भीलवाड़ा जिले में 73% मतदान होने का अनुमान है