उनियारा/अशोक कुमार सैनी । उनियारा थाना पुलिस ने गौ कशी सहित जमीन विवाद मामले में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
उनियारा सीआई छोटे लाल ने बताया कि 6 नवम्बर को राजाबाबू खिची निवासी उनियारा ने थाना में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि दिनांक 05 नवम्बर को मैं गौ रक्षकों की टीम मानसिंह मीना ,मोनू माधीवाल,संदीप पुत्र सुरेश नट के गौ तस्कर की सूचना पर रवाना होकर नेशनल हाईवे 116 रोड ग्राम नयागांव तथा अल्लापुरा बंजारान के बीच पुलिया के पास समय करीब 9.45 पीएम पर पहुंचे तो रोड के किनारे एक पिकअप खडी मिली! जिसको शंका के आधार पर चैक किया तो गाडी के अंदर दो नर (सांड) बैल गौवंश मिले!
जिनके नाक फोडकर आपस में बंधे हुये मिले! गाडी के आस पास चालक को तलाश किया तो एक व्यक्ति हमारे को देखकर रोड के साईड में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया! जिसका पीछा किया लेकिन नहीं मिला! वापस गाडी के पास आकर गाडी को स्टार्ट करके उनियारा थाने पर कार्यवाही लेकर आये है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट तहरीरी पर मु०न० 303/2022 धारा 5,6,7,8 गौवंश अधिनियम 1995 मे कायम कर अनुसंधान एएसआई रतन लाल मीणा के द्वारा प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा तलाश कर पीकअप चालक कैलाश पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति सुथार (खाती) उम्र 50 साल निवासी महिदपुर रोड, सुगर मिल मार्ग थाना महिदपुर रोड जिला उज्जेन मध्यप्रदेश को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया! जिसको न्यायालय में पेश किया गया! जिसको न्यायालय के आदेश से दिनांक 28.तक न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है!प्रकरण शेष मुल्जिमान की तलाश जारी है।
वही जमीनी विवाद लेकर लडाई झगडा करने पर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक ट्रेक्टर को भी जप्त किया गया!ग्राम मीणों की झोपडिया थाना इलाका उनियारा में दिनांक 14 नवम्बर की रात्री में जमीन जोतने की बात लेकर लडाई झगडा करने पर रूपा पुत्र भागीरथ जाति खटीक उम्र 60 साल निवासी मीना की झोपडिया थाना उनियारा,महेन्द्र पुत्र बाबूलाल जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी डाबला थाना उनियारा, रामेश्वर पुत्र श्योप्रसाद जाति मीना उम्र 39 साल निवासा मीणों की झोपिडया थाना उनियारा, राजमल पुत्र रघुराज जाति खटीक उम्र 36 साल निवासी वार्ड नंबर 4 कस्बा उनियारा को को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है तथा एक ट्रेक्टर महिन्द्रा 275 डीआई को जप्त किया गया है।