Bhillwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) : भीलवाड़ा बाईपास (Bhilwara bypass) पर हजारीखेड़ा (Hazarikheda)के पास मंगलवार को परिवहन विभाग के एक और गार्ड की ट्रक से कुचलने से मौत (Truck crushed to death)हो गई। यह गार्ड परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर के साथ हाइवे पर वाहनों की चैकिंग के लिए तैनात था। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एक गार्ड की इसी तरह मौत हो चुकी है ।
पुर थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह नरुका (Pur police station incharge Gajendrasinh Naruka) ने बताया कि भीलवाड़ा परिवहन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर अनिल कुमार आज सुबह गार्ड ब्यावर निवासी रूपा काठात (45) के साथ भीलवाड़ा बाइपास स्थित हजारीखेड़ा में हाइवे पर वाहनों की चैकिंग कर रहा था। इसी दौरान गार्ड रूपा को मांडल से चित्तौडगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक ने कुचल दिया।
इससे काठात गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया। इंस्पेक्टर अनिल ने गंभीर रूप से घायल गार्ड को सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रूपा एक्स आर्मीमैन था।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इसी जगह कुछ समय पहले ही एक अन्य आरटीओ गार्ड को चैकिंग के दौरान ट्रक ने कुचल दिया था। हादसे में उस समय भी गार्ड की मौत हो गई थी। उधर, आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं के बावजूद परिवहन विभाग पुनरावृत्ति रोकने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
आज हादसे के समय चेकिंग के दौरान ट्रक से कुचलकर गार्ड रूपा काठात गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका पता चलते ही इंस्पेक्टर अनिल ने मानवता दिखाई और तुरंत ही सरकारी वाहन से रोड़ क्रॉस कर दूसरी और गये। घायल गार्ड को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। गार्ड के शरीर से निकले खून से इंस्पेक्टर के कपड़े सन गये।
इंस्पेक्टर अनिल ने पुलिस को बताया कि वे, हाइवे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान गार्ड रूपा काठात भी साथ था। रूपा, हाइवे क्रॉस कर लघुशंका के लिए जा रहा था। इसी दौरान मांडल की ओर से आये ट्रक ने उसे कुचल दिया।