पार्टी हमारे मां है और मां के साथ गद्दारी करने वालों को पार्टी में कोई जगह नहीं भाजपा 2013 का रिकॉर्ड तोड़ेगी – सिंह

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ भाजपा से बगावत कर बाकी प्रत्याशियों का समर्थन करने वाले पार्टी के नेताओं को अब पार्टी में 6 साल तक कोई जगह नहीं मिलेगी तथा भाजपा राजस्थान में 2013 का रिकॉर्ड तोड़ेगी और प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।

राज्यसभा से सांसद और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने आज अपने भीलवाड़ा संचित प्रवास के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले और निर्दलीयों का साथ देने वाले भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है और उनको वापस आने वाले 6 साल तक पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी अरुण सिंह निकाय की पार्टी और बीजेपी हमारी मां है।

और मां के साथ गद्दारी करने वालों को पार्टी में कोई जगह नहीं है उन्होंने कहा कि जिनको पार्टी से निकाल दिया गया है वह अगर यह सोच रहे हैं कि चुनाव के बाद पिछले दरवाजे से वापस पार्टी में शामिल हो जाएंगे तो वह यह भूल जाए आगामी 6 साल तक उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है ।

अरुण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा राजस्थान में 2013 का रिकॉर्ड तोड़ेगी 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व में रिकॉर्ड तोड़ 163 सिम हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था और इस बार बार रिकॉर्ड तोड़ने का दवा कर रहे हैं।

अरुण सिंह भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ गारंटी कार्ड योजना की तर्ज पर ही 4:30 सो रुपए में गैस सिलेंडर किसानों को ₹12000 कृषि निधि और बेटी के जन्म पर ₹200000 घोषणा पत्र को गारंटी देते नजर आए।

भीलवाड़ा में 22 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अरुण ना कहां की अभी कार्यक्रम बना नहीं है बनने वाला है और यह कहकर उन्होंने मोदी के कार्यक्रम पर संशय की लकीरें खींच दी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम