Bhilwara News / राजस्थान में नई सरकार चुन्नी के लिए आज हुए लोकतंत्र के उत्सव मतदान के प्रति शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा रुझान देखा गया मतदान के प्रति जहां पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में अच्छा खासा उत्साह नजर आया तो वही दूसरी ओर महिलाओं ने भी मतदान मैं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई ।
जिले की सभी साथ विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस सहित क्षेत्रीय और निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का दरवाजा आज मत पेटियों में बंद हो गया जो अब 3 दिसंबर को खुलेगा तस्वीर साफ होगी कि कौन सट्टा की गलियांरे तक पहुंचेगा और किसके चेहरे खेलेंगे और किसके चेहरे मर जाएंगे । तब तक सबकी धड़कन धड़कते रहेगी। भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक मतदान मांडल मे 81.51% मे हुआ सबसे कम भीलवाडा 67.85 हुआ।
भीलवाड़ा मैं सभी सात विधानसभा सीटों की सांय 6 बजे तक अंतिम मतदान की वर्तमान स्थिति
आसींद में – 74.27%
मांडल में – 81.51%
सहाड़ा में – 73.57%
भीलवाड़ा – 67.85
शाहपुरा – 72.44%
जहाजपुर – 80.42
मांडलगढ़ – 79.82%