जहाजपुर कॉलेज का पहला छात्रसंघ चुनाव प्रशासन की चौकसी में हुआ सम्पन्न, मतगणना कल 

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) छात्रसंघ चुनावों के तहत जहाजपुर महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक प्रशासन की चौकसी में शांति पुर्ण मतदान हुआ। शनिवार सुबह दस बजे कॉलेज परिसर में मतगणना शुरू होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। 

पहली बार हुए छात्रसंघ के चुनाव परिणाम पर सब की नजर टिकी है। कांग्रेस एवं भाजपा के नेताओं ने कॉलेज चुनाव में खुलकर भागदौड़ करते देखे गए। एनएसयूआई ने एक दिन पहले ही कॉलेज छात्र छात्राओं की बाड़े बंदी कर दी थी। जिनको आज एक साथ मतदान के लिए लाया गया उस समय एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम के नारे लगाए वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जवाब में जय भीम के नारे लगाए। हनुमान गेट नागदी चौराहे पर हुऐ आमने सामने के नारेबाज़ी से माहौल कुछ देर के लिए तनाव पूर्ण हो गया था। मतदान के बाद मतपेटियां तहसील कार्यालय में रखी गई। कॉलेज अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के लोकेश मीणा व एबीवीपी की कल्पना मीणा बीच सीधा मुकाबला हुआ। लेकिन राजनीतिक सुत्रों के मुताबिक जीत का सेहरा एनएसयूआई के ही बनता दिखाई दे रहा है।

 

छात्रसंघ चुनाव आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है। राजनीतिक सूत्रों की माने तो मीणा समाज से अध्यक्ष पद दोनों ही उम्मीदवारों का होना, जिसमें हार हो या जीत इसका सीधा सीधा फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलना तय माना जा रहा है। मतगणना कल सुबह 10 बजे से कॉलेज परिसर में होनी है। जिसका परिणाम आगामी चुनाव में असर डालेगा। इसलिए बड़ी उत्सुकता के साथ सभी पार्टीयों के नेताओं एवं आमजन को परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365