भीलवाड़ा / नगर माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा द्वारा निर्देशित चुनाव के तहत पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल के चुनाव पर्यवेक्षक स्नेहलता तोषनीवाल एंव जतन हीगंड के मार्गदर्शन में निर्विरोध संपन्न हुए।
जिसमें अध्यक्ष सुमित्रा भदादा एंव सचिव पूनम पोरवाल को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष उषा पटवारी, ज्योति भदादा, संतोष तोषनीवाल, संगीता मूंदड़ा, रेखा लाहोटी, वैजयंती समदानी, वर्षा पटवारी, रेखा समदानी, आशा पटवारी, रेखा जागेटिया,
विभा भदादा, मंजू डाड सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित्रा भदादा एंव सचिव पूनम पोरवाल ने सभी के सहयोग की अपेक्षा के साथ समाज की प्रगति की रूपरेखा सदन के समक्ष रखी। अंत में नवनिर्वाचित प्रदाधिकारियों ने उपस्थित सदस्याओं का आभार व्यक्त किया।