सरकार शिविरों के जरिए आमजन को पहुंचा रही राहत – राजस्व मंत्री जाट

भीलवाड़ा / राजस्व से जुड़े लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण हेतु राज्य सरकार नियमों का सरलीकरण कर रही है जिससे कि आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा सके,यह बात राज्य सरकार के राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं । शनिवार को राजस्व मंत्री श्री जाट का सर्किट हाउस में आमजन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर श्री जाट ने वहां मौजूद आमजन की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी किया ।

घोड़ास ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया अवलोकन

राजस्व मंत्री श्री जाट ने मांडल पंचायत समिति की घोड़ास ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया जहां उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की घर-घर औषधि योजना की जानकारी दी।

उन्होंने शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व राज्य सरकार की मंशानुरूप अभियान के तहत आयोजित कैंपों में  22 विभागों के विभिन्न  कार्य कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाई जा रही है ।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने शिविर में मौजूद आमजन को कहा कि प्रशासन गांव के संग/प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित कैम्प का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का  त्वरित गति से एवं मौके पर ही निवारण करना है । उन्होंने राज्य सरकार की चिरंजीवी सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी महत्वता बताई ।

पट्टे , ट्राईसाईकिल व सर्टिफिकेट किए वितरित

शिविर में राजस्व मंत्री एवं जिला कलक्टर द्वारा पात्रता रखने वाले आमजन को पट्टे, ट्राईसाईकिल एवं विकलांगता , परित्यक्ता एवं अन्य सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।

शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा, उपखंड अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना ,तहसीलदार ,विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे ।