शिक्षा विभाग– दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम की खबर पर लगी मोहर, प्रिंसिपल सहित 3 जने निलंबित

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ कनेक्शन कला गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा के साथ शिक्षक भागचंद खटीक द्वारा तस्वीर उतारने के बहाने कक्षा कक्ष में उतार कर छेड़छाड़ करने के मामले में प्रिंसिपल हेमराज रेगर और महात्मा गांधी आवासीय छात्रावास की वार्डन सीमा भांबी को शिक्षा निदेशालय के निदेशक कानाराम (आईएएस) ने तत्काल प्रभाव से तीनों को निलंबित कर दिया है ।

शिक्षा निदेशक कानाराम (आईएएस) में जारी किए निलंबन आदेश के तहत प्रिंसिपल हेमराज रेगर को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बाड़मेर किया है तथा आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक को निलंबित कर निलंबन के दौरान उसका मुख्यालय निदेशालय बीकानेर तथा वार्डन सीमा भांबी निलंबित करते हुए निलंबन कार्य के दौरान उसका मुख्यालय राजसमंद किया गया है।

भीलवाड़ा में छात्रा से छेछडाड मामला, प्रिंसिपल सहित 3 जने संस्पेड हो सकते शाम तक , जांच के आदेश

विदित है दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम ने आज दिन में ही खबर प्रसारित कर प्रिंसिपल सहित तीनों जनों के निलंबन का आदेश शाम तक जारी होने के संकेत दे दिए थे।