भीलवाड़ा/ श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।यह गोष्ठी 18 दिसंबर शनिवार को सायं 6:00 बजे महाराणा प्रताप सभागार नगर परिषद में रखी गई है।
यह जानकारी देते हुए श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने बताया कि सिख परंपरा के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का यह 400 वॉ प्रकाश पर्व है ।
श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन सभी को प्रेरणा देने वाला है ।देश ,समाज तथा धर्म के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान इंद्रपाल जी सोनी जो गुरुद्वारा गुरु नानक सोसाइटी के अध्यक्ष है ।विशिष्ट अतिथि श्रीमान कैलाश जी खोईवाल रहेंगे ।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भगवती प्रकाश जी शर्मा का मार्गदर्शन मिलेगा ।
डॉ शर्मा अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने शहर के गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया कि वह कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए समय से 10 मिनट पूर्व पधार कर स्थान ग्रहण करें।