साथ जीऐंगे साथ मरेंगे,किशोर-किशोरी ने की आत्महत्या

फांसी

 

भीलवाड़ा/ प्यार किया तो डरना कया साथ जी नही सकते तो साथ मर तो सकते हे ऐसा ही कुछ घटित हुआ जिले के बिजौलिया उपखंड मे हुआ जहां एक किशोर और किशोरी ना आत्महत्या कर ली ।

बिजोलिया थाना अंतर्गत मांगीलाल का झोपड़ा निवासी प्रभु लाल भील के पुत्र कमलेश 17 वसु पुरा यादव कॉलोनी निवासी स्वर्गीय मोटू राम भील की पुत्री धापू 16 ने गांव में प्रभु लाल सिंह के खेत में पेड़ से लटक कर फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली भजन जताई कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

इसमें सूचना मिलने पर दोनों के शव पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया