भीलवाड़ा/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सरपंच को 2.40 लख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी में बताया कि एसीबी भी चित्तौड़गढ़ को एक परिवार देने शिकायत की की चित्तौड़गढ़ जिले की राशमी तहसील की जाडाना ग्राम पंचायत के सरपंच सुखवाल उर्फ संजू कब्जा सुदा भुक्कड़ का पट्टा जारी करने के एवज में 340000 रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे हैं ।
इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज चित्तौड़गढ़ इकाई के एसीबी के अतिरिक्त पुलिस कैलाश सांधू के नेतृत्व में एक टीम ने आज कार्रवाई करते हुए सरपंच सुखपाल उर्फ संजू को 240000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
एसीबी ने बताया कि सरपंच ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से ₹100000 बताओ एडवांस रिश्वत ले ली थी एसीबी सूत्रों के अनुसार सरपंच द्वारा हाल ही में जारी किए गए अन्य पत्तों के संबंध में भी जांच की जा रही है।