भीलवाड़ा / पुराने शहर के धान मंडी स्थित भंडारी मोहल्ला में हनुमान मंदिर मैं कल शनिवार को पोष बड़ा और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा ।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि शनिवार 13 जनवरी को सवेरे हनुमान जी की महा आरती का आयोजन होगा और शाम को पोषबड़ा के तहत भगवान हनुमान जी के हवा और आलू बड़े के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा और फिर पत्तों और श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा तथा शाम को ही सुंदरकांड का पाठ का आयोजन होगा।
यह आयोजन 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की कड़ी में शहर में हो रहे एक महीने के आयोजनो की श्रृंखला में किया जा रहा है । आयोजनकर्ताओ ने चैत्र वीडियो और आम जनता से अपील की है कि पोषबडा प्रसादी और सुंदरकांड के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान करें।