Bhilwara/ राजस्थान सरकार के कैबिनेट राजस्व मंत्री तथा भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा से विधायक रामलाल जाट ने आज भीलवाड़ा सरस डेयरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है ।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कांग्रेस आलाकमान की नीति के तहत एक पद एक सिद्धांत की पालना को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा सरस डेयरी की बत्तीसी वार्षिक आमसभा के बाद भीलवाड़ा सरस डेयरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है जाट ने डेयरी चेयरमैन के पद से अपना इस्तीफा भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक को सौंप दिया है ।