जय गुरुदेव आश्रम जहाजपुर पर पूर्णिमा का सत्संग संपन्न 

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ जिले के जहाजपुर कस्बे के शाहपुरा रोड पर स्थित जय गुरुदेव आश्रम पर आज पूर्णिमा के अवसर पर अद्भुत आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन संपन्न हुआ । 

जयगुरुदेव संगत जिला भीलवाड़ा के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि सत्संग को जयगुरुदेव संगत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी ने संबोधित करते हुए बाबा जयगुरुदेव जी महाराज व जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी महाराज के अमृत वचनों से अवगत कराया।

सत्संग को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सोनी ने कहा कि भगवान मनुष्य के शरीर के अंदर जीवात्मा के रूप में विराजमान है जिन्हें लोग पहचान नहीं पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने प्रभु प्राप्ति की सरल विधि बताई है इसमें ध्यान भजन सुमिरन करके जय गुरुदेव द्वारा बताई गई विधि से मनुष्य के शरीर के अंदर बैठे प्रभु को प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रभु ने भक्ति करने के लिए मनुष्य जीवन प्रदान किया लेकिन लोग आज आधुनिकता की चकाचौंध में प्रभु भक्ति से दूर होकर नशा ,व्यसन ,व्यभिचार शराब खोरी जैसे गोरखधंधा में लगे हुए हैं जिनसे समाज व देश में कभी शांति व समरसता स्थापित नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि बाबा जयगुरुदेव सत्संग है जिन्होंने एयरपोर्ट मेहनत करके जनजागृति पैदा कर और केला देकर करोड़ों करोड़ों लोगों को सरकारी नशा मुक्त बनाने और उन्हें भगवान के भजन में लगाने का जो विश्व कीर्तिमान वर्तमान प्रधान युग में स्थापित किया उसे कोई साधारण व्यक्ति कभी तोड़ नहीं सकता। बाबा जयगुरुदेव के निज धाम गमन के पश्चात उनके कार्य और मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य उनके उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी महाराज कर रहे हैं।

उन्होंने सभ्य सदाचार शाकाहार समाज के निर्माण पर जोर देते हुए लोगों से सदाचार शाकाहार अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान जयगुरुदेव संगत के नगर अध्यक्ष बालू खटीक ,जिला मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, जिला कोषाध्यक्ष नारायण टाक,उदय लाल सोनी खजूरी ,पंकज वेदनाई ,ओमप्रकाश स्वर्णकार , रमेश खटीक,युवा संगत के अध्यक्ष त्रिलोक सेन सहित तहसील भर के पुरुष व महिला सत्संगी उपस्थित रहे।

वही संगत के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि मथुरा में 74वां पावन वार्षिक भंडारा महापर्व जयगुरुदेव सत्संग मेला दिनांक 1 से 5 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगा। जिसमें भी जहाजपुर से बसे जाएगी। सत्संग के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन संपन्न हुआ ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम