भीलवाड़ा / राजस्थान निजी सहायक संवर्ग के महासंघ जिला शाखा भीलवाड़ा के निजी सहायक संवर्ग के पदों पर अन्य संवर्ग के कार्मिकों को लगाने का विरोध जताते हुए एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को दिया गया ।
ज्ञापन में महासंघ ने बताया कि संवर्ग के कार्मिकों के पर्याप्त संख्या में होने के बाद भी जिला कलेक्टर भीलवाड़ा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भीलवाड़ा के निजी अनुभाग में मंत्रालय कर्मचारियों को कार्य व्यवस्था के नाम पर लगाया गया है जो अनुचित है और इसका महासंघ विरोध करता है ज्ञापन में महासंघ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कार्मिक विभाग द्वारा लगातार परिपत्र जारी कर जो भी कार्मिक निजी सहायक संवर्ग के पदों के विपरीत लगे हैं
उनको तत्काल हटाने के निर्देश दिए हुए हैं महासंघ ने ज्ञापन में कहा कि निजी सचिव संवर्ग साथियों द्वारा कार्य व्यवस्था के नाम पर निजी सचिव संवर्ग के साथियों को अन्यत्र लगाने एवं उनके पदों पर मंत्रालय संवर्ग के साथियों को तत्काल हटाने की मांग की ।
ज्ञापन देने वालों में कृष्ण चंद्र पलों, दिनेश असावा संजय कुमार सारस्वत मुरली मनोहर त्रिपाठी एवं सभी नवीन पद स्थापित निजी सहायक मोहम्मद जफर गुमनाम गुर्जर सुश्री अंजलि तगाया अजय मोची श्रीमती सरिता चौधरी धर्मेंद्र नील विनय मिश्रा हनुमान प्रसाद चौधरी सुरेश भाकर रोशन मीणा राम प्रसाद मीणा पप्पू रेवाड़ी सुमन चौधरी सुश्री मॉर्निंग का सुथार देव शर्मा व सम सेंट कार्मिक निजी सहायक संवर्ग भीलवाड़ा शाखा के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित थे।