भीलवाड़ा/ नगर विकास न्यास (UIT) भीलवाड़ा मैं भू माफिया का यूआईटी के कार्मिकों के साथ सांठगांठ कर पूरा दबदबा और बोलबाला है यह नियम विरुद्ध कई कार्यों को अंजाम देने तथा इसी के साथ ही कंपनी का भी यूआईटी के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में जबरदस्त दखलअंदाजी और अपनी पहुंच की ताकत का रुतबा बता कर कार्य करवाने वाले कंपनी के खिलाफ अब राज्य सरकार से ऊपर जाकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है और इन भू माफिया व कंपनी पर शिकंजा जल्दी ही कसा जाएगा।
भीलवाड़ा शहर के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक और जन जन की आस्था के केंद्र पंचमुखी दरबार के पीछे दीवार से सटाकर एक निजी कॉलोनी काटी जा रही है इस कॉलोनी के रूपांतरण में पूर्व में युवती से स्वीकृत सेक्टर 9 सेक्टर 12 तिलक नगर के प्लान में पंचमुखी दरबार की नाड़ी (तालाब) से 60 फीट रोड छोड़ने के बाद ही कॉलोनी बनाई जा सकती है ।
यह जमीन हीरालाल जाट के नाम से है लेकिन पर्दे के पीछे इस जमीन पर भू माफिया ने यूआईटी के कार्मिकों से मिलीभगत करके लेआउट प्लान में परिवर्तन कर 60 फीट रोड को थोड़े बिना ही कॉलोनी काटी जा रही है अर्थात 60 फीट रोड को भी अतिक्रमण कर उस पर भूखंड काटे जा रहे हैं इसको लेकर पंचमुखी दरबार के महंत टाइगर लक्ष्मण दास जी और महामंडलेश्वर हरीशेवा धाम हंसाराम जी के नेतृत्व मे संतगणो पंचमुखी दरबार के भक्तों व श्रद्धालुओं ने इसका विरोध करते हुए।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन देकर 60 फीट रोड छुडवाने की मांग की महंत लक्ष्मण दास जी ने तो 60 फीट रोड नहीं छोड़ने पर कलेक्ट्री के बाहर अंजल त्याग कर प्राण देने की चेतावनी भी दी थी इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर इस नए बनाए गए लेआउट प्लान को निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस लेआउट प्लान में छेड़छाड़ और गड़बड़ी करने मैं भीलवाड़ा शहर में सभी सरकारी कार्यालयों में कंपनी के नाम से विख्यात कंपनी की सहभागिता रही है इस मामले के साथ ही अब यूआईटी में भू माफियाओं और कंपनी के दखल से यूआईटी के कार्मिकों से सांठगांठ कर कई लेआउट प्लान में परिवर्तन कराने की कारगुजारी पर से अब जल्दी ही पर्दा उठने वाला है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शहर के बड़े और चर्चित भूमाफिया तथा कंपनी द्वारा शास्त्री नगर में दादी धाम के समीप कॉलोनियों में भी ले आउट प्लान में परिवर्तन यूआईटी के कार्मिकों से मिलीभगत कर और सांठगांठ करके परिवर्तन कराया था यह मामला भी काफी समय पहले अखबारों की सुर्खियां बना था इसके बाद इस बड़े भूमाफिया और कंपनी ने ट्रांसपोर्ट नगर में अवाप्ति के बाद मुआवजा के खेल में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।
अस्पताल की जमीन पर भूखंड काटने की तैयारी
नगर विकास न्यास द्वारा शहर में जब आजाद नगर कॉलोनी काटी गई थी तब इस कॉलोनी में सरकारी अस्पताल के लिए एक बड़ा भूखंड आरक्षित किया था लेकिन अब कंपनी के नाम से विख्यात इस कंपनी के कर्ताधर्ता में न्यास के कार्मिकों और अपनी ऊपरी पहुंच के बल पर अस्पताल के लिए इस आरक्षित भूखंड पर कॉलोनी काटने की तैयारी कर ली है इसकी चर्चा शहर में जबरदस्त है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बड़े भूमाफिया और कंपनी के नाम से मशहःर इस कंपनी जिसकी ग्रोथ करीब 1000 करोड रुपए से अधिक है पर अब पंचमुखी दरबार के घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार को छोड़कर बड़े स्तर पर इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी और इन पर नकेल कस शिकंजा करने की तैयारी शुरू हो चुकी है ?