भीलवाड़ा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधि के अंतर्गत उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्री श्रीकांत व्यास के कुशल निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मॉडल स्कूल बनेड़ा की प्रधानाचार्य एवं बनेड़ा स्वीप योजना सह प्रभारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि
प्रतियोगिता में मतदान जागरूकता संदेश के अंतर्गत छात्र – छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक पोस्टर्स का निर्माण किया। इन पोस्टर्स के माध्यम से विद्यार्थियों ने सुझाव प्रस्तुत किये तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में अनेक छात्र -छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति बनेड़ा एवं स्वीप प्रभारी धर्मपाल परसोया द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को 500₹ के पुरुस्कार वितरित किये गए।कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री गणेशलाल शर्मा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
विद्यालय के रमन सोनी उप्रधानाचार्य एवं विद्यालय स्वीप योजना प्रभारी शंकर लाल माली द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी स्टाफ सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।