सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने 15 वाहनों के किए चालान

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के तहत यातायात पुलिस ने आज यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 15 वाहन चालकों के चालान किए है।

Police challaned 15 vehicles under Road Safety Week

एएसआई भागचंद वैष्णव ने बताया कि नेशनल हाईवे 148D नागदी पुलिया मांडलगढ़ रोड़ पर गुजरने वाहनों की नाकेबंदी कर वाहनों चालकों को सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने, स्वयं की सुरक्षा के लिए सीट बैल्ट व हेलमेट लगाने, वाहन के दस्तावेज साथ रखने आदि के बारे में जागरूक किया।

[ भीलवाड़ा व उदयपुर में ACB का घमाका,GST अधिकारी और ट्रांसपोर्टर रिश्वत सहित गिरफ्तार ]

 

यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं लगाने, कागजात नहीं होने, वाहन का बीमा नहीं होने पर लापरवाह चालकों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 15 चालान काटे गए।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365