पेंशन नियामक विधेयक को समाप्त किया जाए-नीरज शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के समापन अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि नई पेंशन के लिए संसद में पारित पेंशन नियामक विधेयक को समाप्त किया जाए ताकि सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का मार्ग प्रशस्त हो।

प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने आगे बताया कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए शीघ्र ही आठवें वेतन आयोग का गठन करे, साथ ही राज्य सरकार पारदर्शी स्थानांतरण पॉलिसी बनाये, समयबद्ध पदोन्नति करे।संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा महात्मा गांधी विद्यालयों को मजबुत बनाने की बजाय महात्मा गांधी विद्यालयों का रिव्यु करने की घोषणा गरीब तब के के बच्चों को मिल रही निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्ति में रूकावट डालने का प्रयास आमजन के हित में नहीं हैं।

सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी और संरक्षक श्यामलाल आमेटा नेे रिक्त पदों पर भर्ती की बात की। अधिवेशन संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया ने शिक्षकों को एकजूट रहकर शिक्षक हितों के लिए आवश्यकता पडनेे पर संधर्ष करने की नसीहत दी।

महिला मंत्री प्रीति गुर्जर सहित भीलवाड़ा से कल्याण मल गुर्जर, ललित जोशी, विनोद पारीक, राम नानकानी, जब्बर सिंह, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश शर्मा,अमित वैष्णव, राखी अग्रवाल, जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ लच्छीराम गुर्जर, उदयलाल डामोर, छगनलाल भाटी, देवेस खत्री कुंवर, सविता शर्मा, सुरेश शर्मा, राखी गुप्ता, नवनीत जोशी आदि के नेतृत्व में जिला से सैंकड़ों शिक्षको ने भाग लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम