भीलवाड़ा / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर सेवा कार्य हेतु धन संग्रह किया जाएगा ।इस कार्य में संघ के स्वयंसेवक समाज जनों के साथ मिलकर प्रत्येक घर पर पहुंच कर धन संग्रह करेंगे।
यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा महानगर संघचालक कैलाश खोईवाल ने बताया कि 14 जनवरी रविवार को भीलवाड़ा महानगर में सेवा कार्यों हेतु प्रत्येक घर तक जाकर धन संग्रह किया जाएगा ।धन संग्रह हेतु प्रत्येक बस्ती अनुसार टोलिया बनाई गई है ।
यह टोलिया रविवार को पूरे दिन बस्ती में प्रत्येक घर तक पहुंच कर धन संग्रह का कार्य करेगी|प्रत्येक टोली के पास संग्रह हेतु पात्र उपलब्ध करवाए गए हैं ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस राशि को सेवा कार्यों में उपयोग लेगा ।महानगर संघ चालक कैलाश खोईवाल ने कहा कि मकर संक्रांति पर वह पर दान देने की परंपरा रही है ।यह दान अगर उचित लोगों तक पहुंचे तो उन वंचित समाज जनों की आवश्यकता पूर्ति हो सकती है ।
अतः कैलाश खोईवाल ने प्रत्येक नगर वासी से निवेदन किया कि वह अधिक से अधिक दान करें ।इस प्राप्त राशि से जहां भी सेवा कार्य में धन की आवश्यकता होगी वह पूर्ति की जाएगी।