मंत्री धीरज गुर्जर ने किया पंचायत समिति सभागार के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, नये सभागार की घोषणा

Minister Dheeraj Gurjar inaugurated the beautification of the Panchayat Samiti Auditorium, announced the new auditorium

जहाजपुर (आज़ाद नेब) पंचायत समिति में आज बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने पंचायत समिति सभागार के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया।

पंचायत समिति सभागार का कायाकल्प किया गया। सभागार मे नया फर्नीचर, एलएडी, माइक, लाइट, सौंदर्यीकरण कर कायाकल्प किया गया। लोकार्पण करते हुए बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि जल्द ही पंचायत समिति के भूखंड पर बड़ा सभागार बनवाया जाएगा‌‌। जिससे आमजन की समस्याओं को नेता व अधिकारी एक छत के निचे बेठकर सुन सकें।

इस दौरान पंचायत समिति कार्यवाहक विकास अधिकारी संजय मोदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सरपंच देवराज गुर्जर, मुकेश चौधरी, दीपक गुर्जर, छीतर धाकड़, पार्षद अनिल उपाध्याय, बाबूलाल खटीक, रईश चौहान, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पंचायत कर्मचारी मौजूद थे।