भीलवाड़ा / माली समाज की मेवाड़ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम मोदी ग्राउंड पर आयोजित किया गया उक्त खेलकूद प्रतियोगिता माली युवा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित की जा रही है ।
सेवा संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली ने बताया कि कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मांडल विधायक उदयलाल भढ़ाना ,पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने की संस्था के अध्यक्ष पूसा लाल माली ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के संरक्षक ओंकार गुलगांवा, नंदलाल सोपरिया, बंशीलाल मोरी श्री हरनारायण माली, पार्षद श्रीमती रेखा पूरी, श्रीमती मोहिनी माली, मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, बद्रीलाल पारेता, कालूराम नौकरी पूर्व पार्षद देवीलाल माली रहे। ।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू माली ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट केरम एवं वॉलीबॉल खेलों का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन 24 दिसंबर से प्रारंभ होकर 3 जनवरी तक चलेगा, इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेश पारेता, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर डाबी, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गोयल, पूर्व उपाध्यक्ष योगेश गहलोत, दिनेश गढ़वाल कैलाश रागसिया, श्यामलाल मोरी, श्याम लाल रागश्या, कैलाश चुलीवाल, कालू मोरी, दिनेश रागस्या, दिनेश मोरी सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।