
जहाजपुर (आज़ाद नेब) कंजर समाज सामाजिक विकास समिति सुभाष नगर पीपलूंद के द्वारा आज जहाजपुर थानाधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर गायक मनराज दिवाना को गिरफ्तार करने कि मांग की।
कंजर समाज विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र नानावत ने बताया कि गायक मनराज दीवाना ने अपनी गायकी में कंजर समाज पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया एवं यूट्यूब फेसबुक पर वीडियो बनाकर वायरल किए हैं जिसमें उसने कंजर समाज को नमक हराम की औलाद हरामजादे की औलाद एवं धोको दोस्ती में देगयो कोई कोई कांजार की औलाद जैसे शब्दों का प्रयोग किया है सभी कंजर समाज समुदाय पीपलूंद विकास समिति के सदस्यों ने मनराज को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई कि मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान बालकिशन नानावत, कुंज बिहारी, हंसराज बिहारी, पिंकू, दीपक नानावत, भगत राम गोल्डी, आनंद, देवकिशन, सोनू, जितेंद्र कंजर, सुनील कंजर एवं समस्त सामाजिक विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।
जलझूलनी एकादशी का स्थानीय अवकाश 6 सितंबर को रहेगा
टोंक । जिला प्रशासन द्वारा कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए घोषित स्थानीय अवकाश प्रतिवर्ष जलझूलनी एकादशी पर भरने वाले डिग्गी मेले के आयोजन के अनुसार 6 सितंबर 2022(मंगलवार) को रहेगा। पूर्व में जलझूलनी एकादशी का स्थानीय अवकाश 7 सितंबर (बुधवार) को किया गया था। इसे निरस्त किया गया है।अब 7 सितंबर को पूर्णतया कार्य दिवस रहेगा।