
जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर में आज अब तक की सबसे तेज बारिश होने से रोड़ पर पानी ही पानी हो गया दुकानों के बाहर सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी पानी के बहाव में बहती दिखी।
यह मोटरसाइकिल बहने की घटना नगर के चमन चौराहे की बताई जा रही है। नगर के शरीर पठान, शहजाद चीता ने पानी में बहती हुई मोटरसाइकिल का विडियो भेजकर यह जानकारी दी है। इनका कहना था कि चमन चौराहे के आसपास की बस्ती पहाड़ से सटी हुई है।
जिससे पहाड़ी का पानी नालियों से ओवरफ्लो हो सड़क पर बहता ओर अत्यधिक मात्रा में बरसात होने पर ही ऐसा होता है। लेकिन आज भारी बारिश के चलते पानी का बहाव सड़क पर तेज़ होने से मोटरसाइकिल के अलावा भी कई सामान इस बहाव में बहते दिखें।