भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले में चौबीस घंटों के दौरान अच्छी वर्षा का दौर जारी रहने के कारण बांध नदी नाले उफान पर है जिले में जहाजपुर में 5 इंच बारिश और बिजोलिया में 4 इंच बारिश दर्ज की गई इसके अलावा अन्यत्र सभी जगह दो से तीन इंच बारिश हुई है जिले की त्रिवेणी नदी पूरे उफान पर है और 7 मीटर तक बह रही है। कल दिन भर बारिश का दौर रहने से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
जिले के सिंचाई में बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में In Bhilwara district, river drain is in spate, 5 and Bijolia 4 inches of rain in Jahazpur, Triveni in spate भीलवाड़ा में बारिश की स्थिति इस प्रकार
आसींद 40 मिलीमीटर बदनोर 12 मिलीमीटर बनेडा 70 भीलवाड़ा शहर 46 हमीरगढ़ 54हुरडा 59 जहाजपुर 119 कोटडी 80 मांडल 49 करेड़ा 67 मांडलगढ़ 86 रायपुर 48 सहाड़ा 45 शाहपुरा 58 फुलिया कला 74 बिजोलिया 106 शंभूगढ़ 46 डाबला 85 कारोई 50 रूपाहेली 58 शकरगढ़ 93 पारोली 95 बागोर 60 ज्ञानगढ़ 50 काछोला 84 और मोखुंदा 49 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई ।जिले में आज मंगलवार सवेरे दूसरे दिन भी वर्षा का दौर रुक रुक कर जारी है