हनुमान जन्मोत्सव 23 को निकलेगी शोभायात्रा, तैयारी बैठक आयोजित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा । शहर के संजय कॉलोनी क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम 23 अप्रैल मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन होता है इस वर्ष भी इस कार्यक्रम में शोभा यात्रा के साथ कलश यात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन की योजना है। शोभा यात्रा प्रात 8:15 बजे हनुमान मंदिर संजय कॉलोनी से प्रारंभ होगी

हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन संजय कॉलोनी में गोस्वामी समाज की धर्मशाला में किया गया।

बैठक में पिछले वर्षों के कार्यक्रम को देखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम को और अधिक भव्य बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में शोभायात्रा, अखाड़ा प्रदर्शन आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ,जिसमें घोड़े, बैंड, साउंड, अखाड़ा प्रदर्शन, कलश यात्रा, प्रचार प्रसार, निधि संकलन आदि के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Advertisement

बैठक में गणपत शर्मा, गणेश प्रजापत, सत्यम शर्मा, पंकज सालवी,शम्भू वैष्णव,राधे कानावत, धीरज अग्रवाल,अखिलेश व्यास,मोनू माली, एमपी सिंह,भवानी शंकर वैष्णव,ललित व्यास, जुगल किशोर,विकास पाठक, निर्मल सोनी, संजय वैष्णव, सागर पाण्डे, हितेश शर्मा, मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

 

कार्यक्रम संयोजक शंभू वैष्णव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र वासियों के संबंधों में स्नेह एवं मधुरता का संचार होता है एवं सामाजिक समरसता का भाव प्रगाढ़ होता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम