भीलवाडा/ गंगापुर गुड्डा व लाखोला गांव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लादू लाल पितलिया ग्रामीणों ने गुड में तोला। ग्रामीणों ने उम्मीदवार का साफा पहनकर, माला पहनकर स्वागत किया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंची। इस दौरान महिलाओं की भीड़ उम्मीदवार के स्वागत के लिए भारी संख्या में खड़ी हुई दिखाई दी।
उम्मीदवार पिपलिया ने अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। वही मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। अब तक गांव में चुनावी रंगत का असर दिखाई देने लगा है।
सुबह 8 बजे से गांव में चुनावी रंग शुरू होता है जो रात्रि 10 बजे तक दिखाई दे रहा है। अब नेता भी जी तोड़कर गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं। घर-घर में मतदाताओं से मतदान अपने पक्ष में करने की अपील कर रहे हैं। लगातार उम्मीदवार एक दिन में 5 से 7 ग्राम पंचायत का दौरा कर जनसंपर्क कर रहे हैं। कहीं स्थान पर सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
लगातार जनसंपर्क का दौर बढ़ता जा रहा है। मतदान की तारीख नजदीक आने के चलते उम्मीदवार व कार्यकर्ता अपना पूरा जोर जनसंपर्क में लगा रहे हैं। लादू लाल पीतलिया ने सुबह से लगातार पांच गांवों में जन संपर्क कर मतदाताओं से मतदान की अपील की।
भाजपा उम्मीदवार पितलिया ने कांग्रेस विधायक के द्वारा क्षेत्र में की गई हफ्ता बंदी का जिक्र करते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि सभी सरकारी कर्मचारी नियमानुसार कार्यवाही होगी वह काम होंगे जनता का के पैसों का कोई दुरुपयोग नहीं होगा।