भीलवाड़ा/ शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से 9 दिन पहले लापता हुई एक बालिका अभी तक पता नहीं चलने से आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने आज जिला कलेक्टर के बाद धरना देकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर 2 दिन में लापता बालिका नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बताया जाता है कि शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में स्थित बस्ती में रहने वाली एक बालिका एक दिसंबर को घर से स्कूटी लेकर बाजार निकली थी लेकिन आज तक वापस नहीं लौटी है।
परिजनों का आरोप है की बच्ची के घर नहीं लौटने पर प्रताप नगर थाने में एक परिवार दिया था लेकिन आज 9 दिन बीत गए उसके बाद भी पुलिस अभी तक मैं तो बच्ची का पता लगा पाई है और नहीं बच्चों के पास स्कूटी का कोई साक्ष्य नही जुटा पाई है यहां तक की बच्ची के मोबाइल की लोकेशन का भी पता नहीं कर पाई है ।
बच्ची किस हालत में है कहां है पुलिस बताने तक की स्थिति में नहीं है। आज इसी से परेशान और आक्रोशित होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इमरान कायमखानी ने कहा कि समाज की बच्ची का अगर 2 दिन में पता नहीं चला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा धरना प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।