भीलवाड़ा/ राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान को मात्र अब चार दिन शेष बचे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आप अपने रंग में आ गई है और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए कहा कि वह भाजपा प्रत्याशियों को जीताने में जुट जाएं ।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल गुलाबपुरा में आसींद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला के समर्थन में आयोजित आम सभा के बाद रात्रि विश्राम गुलाबपुरा में करने के बाद आज सवेरे भाजपा के नेता करतार सिंह के फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बैठक लेकर वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं में जान और जोश फूंकते हुए कहा कि अब समय आ गया है ।
आप सभी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को सफलता दिलाने में लग जाए और आसींद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांखला को जिताने में भी जी जान से जुड़ जाए श्रीमती राजे ने कहा प्रदेश में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और आम जनता भी कांग्रेस के भ्रष्टाचार और उनकी नीतियों से परेशान हो चुकी है और वह भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है ।
बस आप सबको मतदान के दिन मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में उनके घरों से निकलकर पार्टी के पक्ष में मतदान करना है ।