भीलवाडा/ जिले के गुलाबपुरा शहर मे गुलाबपुरा भीलवाड़ा रोड पर स्थित अरविंद की बैट्री की दुकान में आज शाम को अचानक जोरदार धमाका हुआ हो गया ।
विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी दुकान की पत्तियां और छत उड़ गई और दुकान ध्वस्त हो गई इस धमाके में दुकान के अंदर दुकान के मालिक अरविंद टेलर की मौके पर ही मौत हो गई ।
इस धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी और धमाके के कारण आसपास की दुकानों में भी शक्ति पहुंची है घटनास्थल पर समय की की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ खट्टी हो गई और दुकान के मलबे में दबे दुकान मालिक अरविंद का शव निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं।