भीलवाड़ा/ शिक्षा विभाग के शिक्षा सचिव नवीन जैन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा की क्रियान्वित्ती में एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए उसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप आज से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ महावीर कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल 16 सितंबर को जिले के बीगोद यात्रा के दौरान सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि भीलवाड़ा जिले में प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर की दरों के अनुसार 10-10 पाठ्य पुस्तकों के 674 सेट वितरित किए जाएंगे ।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा को शिक्षा सचिव नवीन जैन ने इसे क्रियान्वित करते हुए 674 पुस्तकों का सेट खरीद कर भीलवाड़ा डीईओ को उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल को आदेश दिए थे जिसकी पालन में उक्त पुस्तकों का प्रथम चरण में 174 पुस्तकों का सेट मिल गया है जिसका वितरण कार्य शुरू हो गया है ।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक कार्यालय में आज जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डॉ महावीर कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायणलाल जागेटिया अतिरिक्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर भीलवाड़ा को 10 पुस्तकों का सेट वितरित कर आज वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
डीईओ डॉ महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि बाकी सभी सीबीईओ के माध्यम से समस्त 674 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के सेट वितरण किया जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि जिन पुस्तकों के सेट वितरित किया जा रहे हैं ।
उनमें सामान्य हिंदी 14 संस्करण, राजनीति शास्त्र प्रथम संस्करण, संस्कृत राजस्थान छठा संस्करण संशोधित संस्करण, भारतीय संविधान एवं राज्य व्यवस्था द्वितीय संस्करण, राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र प्रथम संस्करण, राजस्थान का भूगोल 45 वां संस्करण, राजस्थान का इतिहास संस्कृति परंपरा एवं विरासत 32वां संशोधित संस्करण, राजस्थान प्रशासनिक एवं राजनीतिक व्यवस्था 9 वां संस्करण, राजस्थान का इतिहास प्राचीन काल से मध्यकाल तक द्वितीय संस्करण तथा भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ तृतीय संस्करण है ।
राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री गहलोत ने यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में उचित दर पर किताबें सुगमता से मिल सके और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था और प्रदेश के छात्र छात्राओं को सौगात दी है