भीलवाड़ा / ( बंटी दरगड) ।अयोध्या मे 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गुजरात के बड़ोदरा से अयोध्या जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती आज जिले के रायवा नगर मे पहुंची जिसके दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड पडा ।
अगरबत्ती ले जा रहे ट्रक ट्रेलर की सूचना रायला ग्रामवासियों को मिली तो ट्रक ट्रेलर को रुकवाकर कर पुष्प वर्षा करी गई। सैकड़ो की तादाद में ग्रामवासी मौजूद थे। यह अगरबत्ती श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अयोध्या जा रही है 1 जनवरी को यह अगरबत्ती बड़ोदरा से निकली थी और 22 जनवरी 2024 को 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या धाम पहुंचेगी हर जगह इस भव्य अगरबत्ती का फूलों से स्वागत किया जा रहा है।
बताया जाता है की इस 108 फीट लंबी अगरबत्ती 3500 किलो वजन की है तथा इसकी कीमत करीब 5 लाख रूपये बताई जा रही है ।