भीलवाड़ा में कोरोना विस्फोट21 पाॅजिटिव आए, सभंल जाए

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा / वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में भी कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी रहने रफ्तार पकड़ ली है और आज दहाई का आंकड़ा पार कर लिया है भीलवाड़ा में आज 21 पॉजिटिव आए हैं इनमें सबसे ज्यादा शास्त्री नगर से है

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव आए हैं आज स्कूल 11100 सैंपल की जांच की गई थी जिनमें से 21 पॉजिटिव निकले हैं । उन्होने बताया की इनमे 4 cases कमला हाइट चंद्रशेखर आजाद नगर के हैं जिनको आई एल आई सिम्टम्स होने से जांच कराई ,,,4 cases मिर्ची मंडी भीलवाड़ा निवासी एक ही परिवार के सदस्य जो आई लाई होने से जांच कराई ,,2 caseकमला एनक्लेव के रहने वाले इंदौर से आने पर जांच कराई ,,,5 केस शास्त्री नगर से निकले हैं जिनमें तीन एक ही परिवार के हैं और दो दिल्ली से आने पर जांच कराई ,,2 case बापू नगर के है जिनको ILIसिम्टम्स होने से जांच कराई ,,,एक केस आरसी व्यास से मुंबई से आने से जांच करें ,,,एक केस राजेंद्र मार्ग से हैं मुंबई से आने से जांच करें ,,एक केस पुलिस कॉन्स्टेबल थाना गंगापुर का है ILIहोने से जांच जांच कराई, ,,एक केस वसंत विहार का है आई एल आई होने से जांच करे।

अपील
दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम आप सब से अपील करता है कि सरकार की गाइडलाइन की पालना करें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें मास्क लगाएं भीड़भाड़ से बचें