चौहान श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान प्रदेश महामंत्री नियुक्त

भीलवाड़ा / श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने संस्थान के विधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए “दुर्गा सिंह चौहान” को “प्रदेश महामंत्री” नियुक्त किया है।