Bhilwara News। शहर की जनता और व्यापारियों की मांग और भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से बाजार मैं प्रतिष्ठान खुले रखना की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है ।
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को पत्र लिखकर एवं मुलाकात कर अनुरोध किया है कि भीलवाड़ा शहर के बाजार वर्तमान में रात्रि 10:00 बजे तक खुला रखने की अनुमति है।
जिस वजह से शहर के होटल व्यवसाय, खोमचे वाले एवं अन्य कई व्यवसायों को समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही शहर के निवासी जो अपने व्यवसाय और अन्य कार्यों से लगभग रात्रि 9:00 बजे के आसपास फ्री होता है ।
उसके उपरांत है उसे मार्केट से कोई कार्य करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है इसलिए शहर के बाजार रात्रि 10:00 बजे के बजाय रात्रि 10.30 बजे तक खुला रखा जाए।