सरकारी वाहन के नियम विरूद्ध उपयोग का मामला-10 माह बाद भी CBEO बनेड़ा से वसूली नहीं

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ जिले के बनेड़ा उपखंड पर स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारीCBEO) द्वारा सरकारी वाहन का नियम विरुद्ध उपभोग करने के मामले में विभाग द्वारा नोटिस दिया जा कर इतिश्री कर ली गई है लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी आज तक संबंधित अधिकारी के खिलाफ न कार्रवाई की गई और न हीं राजकोष को लगाए गए नुकसान की वसूली की गई है ।

विदित है की तत्कालीन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ के प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा के खिलाफ मिली शिकायत की जांच हेतु बनेड़ा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) रामेश्वर लाल बाल्दी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था और 22 सितंबर 2022 तक जांच रिपोर्ट सुपुर्द करनी थी। इस जांच के लिए मांडलगढ़ जाने के लिए जांच अधिकारी सीबीईओ बाल्दी ने कार्यालय के सरकारी वाहन के उपयोग की स्वीकृति हेतु तत्कालीन के जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी को 18 सितंबर 2022 को पत्र लिखकर स्वीकृति मांगी थी।

लेकिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चौधरी में इसकी स्वीकृति नहीं थी और स्वीकृति नहीं मिलने के बाद भी बिना स्वीकृति के ही नियम विरुद्ध जांच अधिकारी सी बी ई ओ बाल्दी कार्यालय का सरकारी वाहन संख्या आरजे 06 टीए 2554 मांडलगढ़ ले गए जो की विभागीय लेखा नियमों के विपरीत था ।

इस मामले को लेकर मीडिया द्वारा 22 सितंबर के बाद खबरे प्रकाशित की गई थी । खबरें प्रकाशित होने के बाद तत्कालीन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने जांच अधिकारी सीबीईओ बाल्दी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था ।

इस नोटिस के जवाब में जांच अधिकारी बाल्दी ने 22 सितंबर 2022 को बनेड़ा से मांडलगढ़ सीधी बस सेवा नहीं होने का हवाला देते हुए जवाब दिया और उस जवाब में कार्योत्तर सुकृति प्रदान करने की स्वीकृति मांगी गई थी ।

जबकी बनेडा से माण्डलगढ की साधन उपलब्ध है लेकिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान नहीं की गई और 30 सितंबर 2022 को तत्कालीन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी सेवानिवृत्त हो गए थे।

इसके बाद योगेश पारीक कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला लेकिन उन्होंने भी इस मामले में कार्योत्तर स्वीकृति नहीं दी योगेश पारीक के बाद डॉ महावीर शर्मा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यवाहक के रूप में कार्यभार संभाला उन्होंने भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की और ना ही कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की।

इसके पश्चात मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर स्थाई रूप से श्रीमती अरुणा गारू ने कार्यभार जिन्होंने आज दिनांक तक तो कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की और नहीं सीबीईओ बाल्दी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की और न ही सीबीईओ बाल्दी से 10 माह बाद भी वसूली की गई जो उन्होंने सरकारी वाहन का नियम विरुद्ध उपयोग कर राजकोष को राजस्व हानि पहुंचाई थी ।

इनकी जुबानी

मैंने इस मामले में आज तक कोई भी कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान नहीं की है और इस प्रकरण मे कार्यवाही या वसूली के लिए मैं अब दिखाती हूं

श्रीमती अरुणा गारू

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा

मैंने इस मामले में कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान नहीं की थी

डॉ महावीर शर्मा

तत्कालीन कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा

मैंने मामला पुराना होने के कारण कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान नहीं की थी

योगेश पारीक 

तत्कालीन कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम