
जहाजपुर (आज़ाद नेब) देवस्थान विभाग की जमीन पर वर्षों से हो रहे अतिक्रमण पर आज तहसीलदार कार्यवाही करने प्रशासनिक लवाजमा के साथ पहुंचे ओर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि देवस्थान विभाग की जमीन पर विगत तकरीबन 15 वर्षों से अतिक्रमण हो रहा था जिसकी लगातार शिकायतें हो रही थी। अतिक्रमण के खिलाफ देवस्थान विभाग ने कोर्ट में भी मामला दर्ज कराया था जिसका फैसला देवस्थान विभाग के पक्ष में आया।
उच्च अधिकारियों के आदेश से आज देवस्थान विभाग की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर कब्जे से मुक्त कराया गया है। अगले सप्ताह भी इसी तरह देवस्थान की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमियों को पहले से ही प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
इस कार्रवाई के दौरान थानाधकारी राजकुमार नायक मय जाब्ते के एवं गिरदावर रणजीत सिंह मीणा, हेमराज मीणा, अशोक धाकड़, पटवारी बी एस शक्तावत व नगरपालिका के कार्मिक मौजूद रहे।