भीलवाड़ा/ प्रधानमंत्री द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अमर बलिदान के सम्मान में घोषित वीर बाल दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा शहर के साहसिक,बहादुरी से ओतप्रोत बालक बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है ।
सभापति राकेश पाठक ने बताया कि इस हेतु गठित समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार दीपिका मालीवाल को, द्वितीय पुरस्कार लावण्य कुमावत एवं तृतीय पुरस्कार कृति चतुर्वेदी को दिया जाएगा। सभापति पाठक ने बताया कि तीनों बालक बालिकाओं को पुरस्कार माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा ,प्रथम पुरस्कार हेतु ₹15000 की राशि मोमेंटो एवं स्मृति चिह्न दिया जाएगा , द्वितीय पुरस्कार हेतु ₹11000 की राशि मोमेंटो, स्मृति चिन्ह तथा तृतीय पुरस्कार हेतु ₹5000 की राशि मोमेंटो, स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।