भीलवाड़ा के डाॅ. द्रोण ने देश मे दूसरा स्थान हासिल कर भीलवाडा का नाम किया रोशन

भीलवाड़ा/ शहर के जाने-माने चिकित्सक और सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दुष्यंत शर्मा के पुत्र डॉक्टर द्रोण शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एमसीएच परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर भीलवाड़ा और राजस्थान का नाम रोशन किया है ।

डॉक्टर द्रोण शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एमसीएच प्रवेश परीक्षा एम्स नई दिल्ली में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया यह एक भीलवाड़ा के लिए नहीं अपितु राजस्थान के लिए गौरव की बात है डॉ द्रोण शर्मा पूर्व में भी एमबीबीएस में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं एवं स्नातकोत्तर डिग्री उन्होंने के एल ई यूनिवर्सिटी बेलगांव से की थी और वहां भी वह यूनिवर्सिटी के टॉपर रहे थे एवं दो स्वर्ण पदक विजेता थे ।अब डॉ द्रोण एम्स नई दिल्ली से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं लिवर ट्रांसप्लांट विषय में 3 वर्षीय सुपर स्पेशलाइजेशन कोर्स एमसीएच करेंगे।।