भीलवाड़ा में  32वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 से

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा  / 32वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 का आयोजन कृषि महाविद्यालय सुवाणा में 14 से 17 अक्टूबर के मध्य किया जा रहा है। कृषि खण्ड भीलवाडा की मेजबानी में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में राजस्थान के समस्त कृषि खण्ड के साथ-साथ कृषि आयुक्तालय की टीम सहित कुल 11 टीमें भाग लेगी।

संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) रामपाल खटीक ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार 14 अक्टूबर को राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 1 बजे होगा।

समस्त खण्डों से प्रतिभागी खिलाड़ी पहुँचेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार विभाग में कार्यरत महिला खिलाड़ियो द्वारा भी भाग लिया जा रहा है। इन चार दिवसीय आयोजन में पुरूष वर्ग में 17 खेल एवं महिला वर्ग में 7 खेलो का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजित किये जा रहे खेलो में बॉलीबाल, कबड्डी, रस्साकशी, खो-खो, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, केरम, शतरंज सहित एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा खेल मैदान सहित अन्य समस्त व्यवस्था कर ली गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम