भीलवाड़ा यूआईटी मे कोरोना विस्फोट, तहसीलदार सहित कई कार्मिक पाॅजिटिव,कमरे सीज

bhilwara UIT

भीलवाड़ा भीलवाडा/ भीलवाड़ा शहर में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर अब पूरी तरह से कम्युनिटी स्प्रेड में बदलते हुए तेजी से फैल रही है और आज आए 239 कोरोना रोगियों में से भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के कई कार्मिक और अधिकारी भी शामिल है ।

बताया जाता है कि यूआईटी मैं तहसीलदार सहितकई शाखाओं के कार्मिक जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं तथा यूआईटी ओएसडी रजनी माधीवाल की गेट के बाहर तैनात कार्मिक पाॅजिटिव आए है । इस तरह इतने अधिक कार्मिको के पाॅजिटिव आने से हडकंप मच गया है और कई कमरो को खींच कर दिया गया है और यूआईटी में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया ।

इस संदर्भ में बातचीत करने की कोशिश की गई यूआईटी चेयरमैन वे सचिव से लेकिन बात नहीं हो पाई