भीलवाड़ा में कोरोना विस्फोट 166 पाॅजिटिव आए , 153 ले चुके वैक्सीन की दोनो डोज, शास्त्री नगर हाॅट स्पाट बना

भीलवाड़ा/ बस नगरी भीलवाड़ा में करुणा संक्रमण वायरस तीसरी लहर अब गति पकड़ने साथ एकदम नेट स्पीड हो गया है और लगातार इससे संक्रमित रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है आज एक साथ 167 रोगी पॉजिटिव है इनमें 153 रोगी ऐसे हैं जिनको एक्शन की दोनों डोज लग चुकी है 167 पॉजिटिव में से पलटीना ग्रामीण क्षेत्र से बाइक सभी शहरी क्षेत्र से हैं शहरी क्षेत्र में भी शास्त्री नगर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट केंद्र बन गया है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 167 पॉजिटिव रोगियों की संख्या में से 153 पॉजिटिव ऐसे हैं जिनको वैक्सीन की दोनों दोस्त लग चुकी है।

आजा ए पॉजिटिव रोगियों की स्थिति

शास्त्री नगर में 26 सुभाष नगर में 27 बापू नगर में 25 चपरासी कॉलोनी में चार चंद्रशेखर आजाद नगर में नो काशीपुरी में नो उपनगर पुर में सात उप नगर सांगानेर में 16 सांगानेरी गेट में चार आसींद में दो गंगापुर में चार गुलाबपुरा में पांच जहाजपुर में 7 कोटडी में दो मांडल में चार मालूम पड़ में साथ और सुवाणा में आठ