भीलवाड़ा में परिवहन विभाग ने ई-रवन्ना के ओवरलोड़ चालानों से अब तक एक करोड वसूली

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Bhilwara।परिवहन विभाग द्वारा राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना के तहत दिनांक 01 जनवरी  2020 से 31 जनवरी 2021 के मध्य खान एवं भू विज्ञान विभाग तथा परिवहन विभाग के वाहन 4.0 पोर्टल के इंटेग्रेट होने के बाद परिवहन विभाग को एसएसओ आईडी पर प्राप्त 2636 वाहनों के 15917 ई-रवन्ना ओवरलोड के आधार पर विभाग ने सभी वाहनों के ई-रवन्नाओं 15917 चालान बनाकर ई-चालान पोर्टल पर अपलोड किया तथा सभी वाहन स्वामियों एवं खनिज लीजधारकों को नोटिस जारी किए गए।

राज्य सरकार ने 24 फरवरी 2021 को ऐसे चालानों की जुर्माना राशि पर 31 मार्च तक जमा करवाने पर एमनेस्टी योजना के तहत 75 से 95 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। अभी तक कुल 293 वाहनों के 2156 चालानों से 1 करोड 6 लाख रूपये जुर्माना राशि,
इस योजना के तहत वसूल की जा चुकी है जबकि इन वाहनों का जुर्माना 7 करोड 64 लाख से अधिक बनता है, एमनेस्टी योजना के तहत 6 करोड 35 लाख की छूट दी गई है।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि इस योजना का लाभ मात्र 293 वाहन स्वामियों ने ही उठाया है, अभी भी 2343 वाहनों के 13761 चालान शेष हैं। यदि सभी वाहन स्वामी एवं लीजधारक 31 मार्च से पूर्व यह जुर्माना राशि जमा करवा देते हैं, तो परिवहन विभाग को कुल 12 करोड 37 लाख रूपये का राजस्व मिल सकता है।

उन्होंने बताया कि सभी वाहन स्वामियों एवं लीजधारकों को इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए उनके वाहनध् फर्म द्वारा किए गए ओवरलोड के अपराध के संबंध में दोनों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा सभी वाहनों को ब्लैकलिस्टेड भी कर दिया गया है। खान एवं भू विज्ञान विभाग को भी इन नोटिसों की प्रति देते हुए लीजधारकों से भविष्य में ओवरलोड न भरने एवं जिन वाहनों के ई-रवन्ना वाहनों के चालान बने उन्हें 31 मार्च से पहले एमनेस्टी योजना का लाभ दिलाते हुए प्रशमन करने हेतु आग्रह किया है। यदि लीजधारकों द्वारा उक्त चालानों को कंपाउण्ड नहीं करवाया जाता है तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

विभाग का लक्ष्य कितना

विभाग का इस वर्ष का लक्ष्य 139.88 करोड है, जिसके विरूद्ध फरवरी माह तक 87.76 करोड का राजस्व वसूला जा चुका है, मार्च माह का लक्ष्य 38.32 करोड है जिसके विरूद्ध अब तक 22.50 करोड का राजस्व ही अर्जित हुआ है। मार्च माह में अब कुल 9 दिन शेष रहे हैं। जिले में कुल 7,622 भार वाहन हैं, जिनमें से अब तक वर्ष 2021-22 का 4,200 भार वाहनों का ही कर जमा हुआ हैै। सभी उडनदस्तों को बकाया कर वाहनों को मिलते ही जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस माह भीलवाड़ा परिवहन जिले में कार्यरत चारों उडनदस्तों को 30-30 लाख रूपये जुर्माना राशि वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक उडनदस्तांे द्वारा कुल 80 लाख रूपये ही जुर्माना वसूल किया गया है।

एमनेस्टी योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च तक

एमनेस्टी योजना के तहत 31 जनवरी 2021 तक बकाया कर वाले समस्त प्रकार के वाहनों द्वारा 31 मार्च 2021 तक मूल कर जमा करवाने पर पेनल्टी एवं ब्याज में शत प्रतिशत छूट है। जिला परिवहन अधिकारी ने ऐसे वाहनों स्वामियों से इस योजना का लाभ लेकर  मूल कर जमा कर शास्ती व ब्याज की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

कितने वाहनधारियों ने उठाया लाभ

अब तक 360 वाहन स्वामियों ने इस योजना का लाभ उठाया है जिसके तहत 4.87 लाख रूपये शास्ति की छूट देकर 1 करोड 53 लाख रूपये बकाया कर वसूला जा चुका है। ऐसे वाहन स्वामी जिनके वाहन नष्ट हो चुके हैं या किसी कारण खुर्द-बुर्द कर चुके हैं, वे उक्त दिनांक का साक्ष्य कबाडी का बिल एवं शपथ पत्र प्रस्तुत कर पंजीयन निरस्त करवा सकते हैं। अब तक ऐसे कुल 12 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जा चुका है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम