भीलवाड़ा में  महिला ने अस्पताल मे उपचार के दौरान चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा / चिकित्सक को इस धरती पर भगवान का रूप माना जाता है लेकिन एक चिकित्सक पर एक महिला ने अस्पताल में उपचार कराने के दौरान ई उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए जिले के गुलाबपुरा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है ।

गुलाबपुरा थानाधिकारी सतीश कुमार मीणा ने बताया कि, एक विवाहित महिला गुलाबपुरा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, प्रेगनेंसी के दौरान सातवें माह में गुलाबपुरा चिकित्सालय में चिकित्सक विजय सिंह राठौर के पास इलाज के लिए गई, व गर्भधारण करने के दौरान शेष माह का इलाज लिया।

आठवें माह में चेकअप कराने गई तो चिकित्सक विजय सिंह राठौड़ ने उसका अश्लील वीडियो व फोटो खींच लिए व महिला को डिलीवरी के उपरांत कॉपर टी लगवाने की सलाह दी व महिला से उसके मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिए। चिकित्सक राठौड़ ने डिलीवरी के उपरांत 2 माह पूर्व महिला को चेकअप के लिए व नोकरी लगवाने के झांसा देकर अपने घर पर बुलाया व पीड़ित महिला के साथ कुकर्म किया। रिपोर्ट के मुताबिक 1 माह पूर्व भी चिकित्सक ने पीड़ित महिला के साथ कुकर्म किया, वहीं दिनांक 22 सितंबर को फोन कर फिर घर पर बुलाया, व नहीं आने पर वीडियो व फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।

जिस पर महिला चिकित्सक के घर पहुची व चिकित्सक ने महिला से फिर दुष्कर्म किया। महिला के साथ चिकित्सक लंबे समय से नौकरी का झांसा व वीडियो फ़ोटो वाइरल करने की धमकी देकर महिला से कुकर्म कर रहा था। पुलिस ने धारा 376 में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

इनकी जुबानी

इस संबंध मे डाॅक्टर विजय सिह राठौर से बात की तो उनका कहना था की महिला के आरोप निराधार है और उस महिला की नियत मेरे से पैसे उधार नही देने पर वसूली करना था । मे कभी भी अपने घर पर महिला रोगी को नही देखता और अस्पताल मे भी कापर टी लगाने तथा डिलीवरी के दौरान महिला नर्सिंग साथ मे होती है