भीलवाड़ा में कोरोना के 2 रोगी आए

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना की दो पॉजिटिव रोगी मिले हैं जिनको हम क्वॉरेंटाइन किया जा कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष नगर निवासी 51 वर्षीय एक व्यक्ति अहमदाबाद से आए थे।

जिनकी की गई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और हल्के से लक्षण हैं जिनको होम क्वारंटाइन किया गया इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद नगर की एक 37 साल की महिला जो मुंबई से आई थी गंद( सुघंने) नहीं आने पर उन्होंने जांच कराई इस पर उनके रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है महिला को भी होम क्वारंटाइनकर दिया गया है।