भीलवाड़ा कलेक्टर नकाते ने निजी चिकित्सालयों को दी हिदायत, पाॅजिटिव रोगी को एम जी में रेफर ना करे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara। भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रदेश से मिले दिशा निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिए कि जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बेड एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या का सामना आमजन को ना करना पड़े।

नकाते ने निजी चिकित्सालय को निर्देश दिए कि कोई भी अस्पताल संक्रमित व्यक्ति को एमजी चिकित्सालय में बेवजह रेफर ना करे,

साथ ही  स्वयं अस्पताल में संक्रमित व्यक्ति का पूरा उपचार करें लापरवाही पाए जाने पर राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण कानून एवं कोरोना महामारी अधिनियम के तहत अस्पताल को सीज कर अस्पताल प्रबंधन व समस्त स्टाफ  पर मुकदमा दर्ज कर अस्पताल का अधिग्रहण किया जाएगा

साथ ही निजी चिकित्सालय को निर्देश दिया कि यदि कोविड-19 उपचार हेतु बेड उपलब्ध नहीं है तो प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाए ।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त मेडिकल स्टाफ की सेवाएं आवश्यकतानुसार अधिग्रहण की जाए

नकाते ने बताया कि जिले के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना आए इसके लिए चित्तौड़गढ़ एवं जैतारण के ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण किया गया एवं ऑक्सीजनयुक्त  3 कोविड केयर सेंटर  शुरू कराये गए हैं

उन्होंने कहा कि कॉविड उपचार हेतु बेड , रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी एवं शहर में ऑक्सीजनयुक्त तीन कोविड केयर सेंटर शुरू किए गए हैं एवं 300 बेड बढ़ाये गए हैं एवं 300 बेड कल रात्रि तक बढ़ा दिए जाएंगे जिससे कोई भी कोरोना संक्रमित  मरीज का व्यवस्थित उपचार हो सके ।

जिला कलक्टर ने आमजन से आह्वान किया है कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें एवं अनावश्यक घरों से बाहर ना जाए एवं कोरोना महामारी में प्रशासन जिले के प्रत्येक आमजन के लिए हर संभव मदद को प्रयासरत है ।

आइसोलेटेट व्यक्ति उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज होगा

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित या लक्षण पाये जाने पर व्यक्ति तुरंत आरटीपीसीआर टेस्ट करवाये व  स्वयं को घर पर आइसोलेट करे एवं उल्लंघन करने पर  मुकदमा दर्ज कर कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारी घर से बाहर निकलने पर स्वयं के आई डी कार्ड के साथ जाए
एवं जिले के समस्त मीडियाकर्मी भी आई डी कार्ड दिखाकर अनुमत होंगे ।

बैठक में एडीएम ( सिटी )सुश्री वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा,  एडिशनल एसपी श गजेंद्र सिंह जोधा, जिला परिषद एसीईओ नंदकिशोर राजोरा, जिला चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक खान, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला, एमजी अस्पताल के पीएमओ श अरुण गौड़ , डिप्टी भंवर रणधीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम