भीलवाड़ा के युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

कपासन/इंस्टाग्राम बातचीत के बाद पहचान और दोस्ती फिर प्यार और उसके बाद शादी का झांसा देकर संबंध बनाने तथा असली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया ।

पुलिस सूत्रो के अनुसार कपासन थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक युवती(18) ने थाने मे दी रिपोर्ट मे बताया की 6-7 माह पूर्व इन्टाग्राम पर भीलवाडा जिले के गंगापुर थाना के गांव रोडो का खेडा निवासी युवक किशन लाल पिता सम्पत लाल जाट से जान पहचान हुई।

जिससे वह दोनो फोन पर बातचीत करने लग गये। किशन लाल ने उससे (युवती ) शादी का झासा देकर 20 दिन पूर्व गांव के निकट उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर उसकी इच्छा के विरूध दुष्कर्म किया तथा इस बारे में किसी को कहने पर फोन पर हुई अश्लील बाते व फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी।

आज से तीन दिन पूर्व युवक ने उसके अश्लील फोटो इन्टग्राम पर पोस्ट कर सार्वजनिक कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।

युवती की रिपोर्ट पर अपराध धारा 67,आईटी एक्ट, व धारा 376 में प्रकरण दर्ज कर पूलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।